टिप्पर वाहन ने रौंदा, बाइक चालक की मौत
जगदलपुर ।
आज सुबह परपा थाना के ग्राम नियानार के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टिप्पर चालक ने तत्काल गाड़ी को छोडक़र थाने में सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि धुरगुड़ा बीचपारा निवासी रघुनाथ नाग मंगलवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल लेकर खेत में रोपा लगाने के लिए मजदूर खोजने के लिए गया हुआ था।
वापस आने के दौरान नियानार मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने रघुनाथ को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि रघुनाथ की बाइक टिप्पर के नीचे फंस गया, जबकि रघुनाथ दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर आ पहुंचे। मार खाने के डर से चालक ने टिप्पर को सडक़ पर खड़ा करते हुए थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।