CBI ने 10 लाख की रिश्वत के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली।

सीबीआई दिल्ली की टीम ने पटना के इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर संतोष कुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा। आयकर के किसी मामले में मदद करने के नाम पर पैसों के लेन-देन के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी है। संतोष कुमार को बीते दिन 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। संतोष कुमार धनबाद आयकर के प्रिंसिपल कमिश्नर के प्रभार में भी हैं। खबर है कि सीबीआई ने धनबाद के आइटीओ टेक्निकल प्रभाकर कुमार के घर पर भी छापा मारा है। सीबीआई टीम आईटी कमिश्नर संतोष कुमार की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। उन्हें सबूत मिले कि संतोष कुमार आयकर से जुड़े मामलों में राहत दिलाने के नाम पर वित्तीय लेन-देन करते हैं। इन सूचनाओं के आधार पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें 10 लाख रिश्वत लेते दबोचा।

इसी के बाद सीबीआई की टीम ने संतोष कुमार के पटना स्थित कार्यालय और घर पर छापा मारा। बीती देर रात तक छापेमारी की गई। संतोष कुमार अगले महीने सेवानिवृत होने वाले हैं। सीबीआई दिल्ली की टीम ने सोमवार को पटना के इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष कुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा. आयकर के किसी मामले में मदद करने के नाम पर पैसों के लेन-देन के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी है. संतोष कुमार धनबाद के प्रिंसिपल कमिश्नर के प्रभार में भी हैं. इस क्रम में सीबीआई की टीम ने धनबाद के आइटीओ टेक्निकल प्रभाकर कुमार के घर पर भी छापा मारा है. मामले में धनबाद के चार अन्य लोगों से भी पूछताछ किये जाने की सूचना है. इसमें कोल ट्रांसपोर्टर गुरपाल सिंह और धनबाद क्लब के सचिव डॉ प्रणय पूर्वे भी शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.