सस्पेंस, थ्रिल और काॅमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म ”ए ददा रे” 30 अगस्त को होगी रिलीज़
रायपुर ।
एन.माही फिल्मस प्रोडक्शन के सफल निर्माता मोहित साहू, सहनिर्माता आनन्द दास मानिकपुरी की बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म ए ददा रे प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में 30 अगस्त को एक साथ रीलिज होने जा रही है। रियल इंसीडेंट पर आधारित इस फिल्म में हाॅरर, संस्पेंस, थ्रिल और काॅमेडी का तड़का है।
फिल्म के लेखक, निर्देशक आनन्द दास मानिकपुरी ने बताया कि आज से 40-45 साल पहले मेरी नानी और पिता ने अपने साथ घटित घटना को आपबीती में बताया था कि किस तरह उनका सामना अलग-अलग रूप से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में प्रचलित मटिया और रक्सा से हुआ था, उस दौरान उनके मुंह से निकले भय स्वरूप शब्द थे -ए ददा रे, जिसे इस्तेमाल करते हुए इस फिल्म का नाम ए ददा रे रखा गया। फिल्म के गीत चाॅदी के गोला…समझ नई आये गोरी रे और टाॅईटल सांग कर्णप्रिय हैं, जो सोशल मीडिया में भी पहले से ही छाया हुआ है।आनन्द दास ने बताया कि फिल्म का आरंभ ही इसी रियल इंसीडेंट के साथ किया गया है, गांव में प्रचलित चटिया-मटिया और रक्सा की संस्पेंस कहानी, गांव में अप्रत्याशित होने वाली घटना व काॅमेडी के घालमेल इस फिल्म को फूल मनोरंजक बनाता है।