फिल्म निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
मुंबई। भारतीय फिल्म निर्देशक सुभाष घई लीलावती अस्पताल में भर्ती: डॉ. जलील पारकर, पल्मोनोलॉजिस्ट, लीलावती अस्पताल। मेरी जंग, खलनायक, ताल, परदेस जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया है। घई की तबीयत को लेकर दो अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। घई का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पालकर ने कहा कि घई की याददाश्त चली गई है। उन्हें बोलने में भी दिक्कत आ रही है।