पहले गंगा पूजन, फिर काल भैरव दर्शन, वाराणसी से पीएम मोदी ने तीसरी बार दाखिल किया नामांकन
वाराणसी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। यह तीसरी बार है जब पीएम मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार शाम पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे। उन्होंने पांच किमी लंबा रोड शो तीन घंटे में पूरा किया। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेना नहीं भूले। उन्होंने आधा घंटे तक पूजा की। पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों में वैदिक आचार्य गणेश्वर शास्त्री भी शामिल रहे। आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है।
इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। गणेश्वर शास्त्री ने ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था। पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है। वाराणसी सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी। नतीजा 4 जून को आएगा।