दिल्ली, यूपी और बिहार में झमाझम बारिश, गुजरात-राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली।

देश के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच चुके मानूसन के कारण कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा हुई। दिल्ली समेत कई जगहों पर रविवार को आंशिक बादल छाए रहे। वर्षा नहीं होने के कारण उमस ने बेहाल कर दिया।मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक पंजाब और उससे सटे हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मप्र, दक्षिण गुजरात, दक्षिण तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, उत्तरह तमिलनाडु, बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, आसमानी बिजली गिरने और तेज हवा के साथ तेज वर्षा की संभावना जताई है।सोमवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में आंधी चलने, बिजली गिरने व भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में कई जिलों में झमाझम वर्षा हुई।गोरखपुर-देवरिया और संतकबीरनगर में वज्रपात से पांच की मौत हो गई, जबकि 22 झुलस गए। जून की शुरुआत में प्रदेश का सबसे गर्म जिला झांसी रहा, वहीं जून खत्म होते ही यह सबसे ठंडा जिला बन गया। रविवार को दोपहर तक प्रदेश में सबसे अधिक 37.3 मिमी बारिश झांसी में हुई। अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा।एक और दो जुलाई को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से भारी वर्षा के आसार हैं। मानसून के सक्रिय होने के कारण बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हो रही है।

अगले दो दिनों तक वर्षा के आसार है। बक्सर में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून छा चुका है।मौसम विभाग ने जबलपुर, टीकमगढ़, सागर, खजुराहो, राजगढ़ में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ में कई दिनों से वर्षा हो रही है। सोमवार को सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। जिससे अहमदाबाद और सूरत सहित कुछ शहरों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सूरत जिले के पलसाना में मात्र दस घंटों में 153 मिमी बारिश हुई। सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद के निचले इलाकों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ।मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक गुजरात के सभी हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है। सौराष्ट्र और कच्छ में आज बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड और दादरा नगर हवेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया। पिछले पांच दिन से प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। पांच दिन में प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हुई है। रविवार को जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश हुई है। जयपुर में रविवार को दोपहर में हुई बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया । पानी में कई वाहन बंद हो गए। मौसम विभाग ने बारिश का दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रहने की बात कही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.