बेमेतरा में देर रात भीषण सड़क हादसा, CM साय ने 8 लोगों के निधन पर जताया दुख, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

बेमेतरा।

छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा क्षेत्र में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें प्रारंभिक तौर पर 9 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। बताया जाता है कि दो वाहनों की टक्‍कर से यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में तीन बच्‍चे भी हैं। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ।

इसी बीच सीएम ने अपने सोशल मिडिया हैंडल x पर लिखा है कि बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

मिली जानकारी के अनुसार माजदा वाहन और बोलोरो पिकअप वाहन की जबरदस्त टक्कर हुई। पिकअप वाहन में 20 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। छठी कार्यक्रम से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसा बेमेतरा कठिया पेट्रोल पंप के पास हुआ।

जिले के शीर्ष अधिकारी मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही देर रात बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू जिला अस्पताल पहुंचे वहीं स्थानीय विधायक दीपेश साहू भी देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना. सभी घायलों का बेमेतरा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.  मृतकों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में और  जिला अस्पताल में रखे गए हैं. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

हादसे में जान गवाने वालों के नाम
भूरी निषाद (50 वर्ष)
नीरा साहू (55 वर्ष)
गीता साहू (60 वर्ष)
अग्निया साहू (60 वर्ष) पति हगरु साहू
मधु साहू (5 वर्ष) पिता दिलीप साहू
खुशबू साहू (39 वर्ष) पति दिलीप साहू
रिकेश निषाद (6 वर्ष)
ट्विंकल निषाद (6 वर्ष)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.