बंगाल में तृणमूल नेता ने भरी पंचायत में युवक-युवती को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
उत्तर दिनाजपुर।
बंगाल में महिलाओं की सरेआम पिटाई और अत्याचार पर तृणमूल समर्थकों एवं नेताओं की संलिप्तता पर राज्य सरकार घिरती नजर आ रही है। कूचबिहार में महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई के मामले की जांच अभी शुरू ही हुई थी कि उत्तर दिनाजपुर में युवक-युवती के प्रेम को ‘अवैध’ बताकर पंचायत में उनके साथ बुरी तरीके से मारपीट का वीडियो प्रसारित हो गया। दैनिक जागरण इस प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।तृणमूल नेताओं के इस करतूत की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा, कांग्रेस एवं माकपा नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महिलाओं पर हमला, चाहे उनकी जाति कुछ भी हो, अस्वीकार्य है। देश में कहीं भी हम ऐसे मामले नहीं देख रहे हैं, जैसे चुनाव के बाद बंगाल में देखे गए हैं? किसी को भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने का अधिकार नहीं है।दूसरी ओर माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य और राज्य कमेटी सचिव मोहम्मद सलीम ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो डालकर पोस्ट किया और आरोप लगाया कि बंगाल में बुलडोजर सरकार चल रही, जो मानवता को कुचलने में जुटी है। घटना शनिवार को चोपड़ा प्रखंड के लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत इलाके की बताई जा रही है। युवक-युवती के प्रेम की जानकारी मिलने पर नाराज लोगों ने पंचायती बुलाई।आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े दबंगों ने युवक-युवती की सरेआम पिटाई शुरू कर दी। भीड़ वहां थी लेकिन सभी इसके समर्थन में लग रहे थे। मुख्य आरोपित का नाम तमीजुल उर्फ जेसीबी है। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।