पत्रकार पति की पत्नी ने ही की थी हत्या, आशिक के साथ गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़।

मनेंद्रगढ़ में हुए पत्रकार की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी की तलाश कर ली है। जानकारी के अनुसार, जिले के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के नजदीक चनवारीडांड में मौहारीपारा ग्रांउड के पास पत्रकार का शव खून से लथपथ मिली थी। बताया जा रहा है कि पत्रकार की पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर पत्रकार को मौत के घाट उतारा था। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रईस अहमद नामक युवक पास में ही अपनी पत्नी सफीना खातून और तीन साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। शुरुआती जांच में ही पुलिस को आशंका हुई कि रईस की हत्या घर में या घर के आस-पास की गई है। जिसके बाद पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की। रईस अहमद के मोबाइल फोन से सुबह करीब पांच बजे दो-तीन कॉल हुए हैं।

सुबह पांच बजे एक युवक भी उसके घर बाइक से आया था जो डेढ़ घंटे बाद सुबह 6.30 बजे के आसपास घर से गया है। बताया गया है कि रईस अहमद रात को एक बजे तक अन्य पत्रकारों के साथ था। देर रात वह घर लौटा था और सुबह हत्या की सूचना मिली। सफीना ने बताया कि, उसका प्रेमी आरजू खान और उसका दोस्त खुशी खान 15 मई की रात करीब 2 बजे घर आए थे। उसने सफीना को फोन किया, आशिक के घर आने पर सफीना ने ही दरवाजा खोला था। दोनों घर के अंदर घुसे और घर में सो रहे रईस पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही मारपीट करते हुए आरोपियों ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद शव को नजदीक चनवारीडांड में मौहारीपारा ग्रांउड में फेंक दिया और ​फरार हो गए। पुलिस ने सफीना खान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम झारखंड रवाना की गई है। SP ने बताया कि दोनों आरोपियों की लोकेशन लगातार ली जा रही है जल्द ही दोनों गिरफ्तार होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.