डॉ. संजय कुमार यादव का कोलंबिया कॉलेज में उपभोक्ता अधिकार और जिम्मेदारियाँ विषय पर व्याख्यान
रायपुर l कोलंबिया कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों को उपभोक्ता अधिकार और जिम्मेदारियाँ विषय पर डॉ. संजय यादव ,उपभोक्ता मनोविज्ञान के विशेषज्ञ ने व्याख्यान दियाlउन्होने बताया कि उपभोक्ताओं को सूचना का अधिकार, चुनने का अधिकार, सुरक्षा इत्यादि का अधिकार है। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि उपभोक्ता को अधिकार के साथ-साथ उसकी कुछ-जिम्मेदारी होती है, क्योंकि एक जागरूक उपभोक्ता समाज में बदलाव ला सकता है और अन्य उपभोक्ताओं को अनुचित व्यवहार से लड़ने बारे में जागरूक कर सकता है ।डॉ. यादव ने उपभोक्ता जागरूकता की आवश्यकताएँ, जैसे उत्पादकों के शोषण से सुरक्षा,हानिकारक वस्तुओं के उपभोग पर नियंत्रण, उपभोक्ता शोषण के कारण जैसे ज्ञान की कमी, सीमित जानकारी,एकाधिकार, और समाधान जैसे की उपभोक्ता शिक्षा,मानक उत्पादों की खरीद,कैश मेमो जरूर लेना, मानकीकृत चिह्न जैसे आईएसआई मार्क्स, एजी मार्क,हॉल मार्क और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए कानून जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर खुलकर के बात कियाl