सुकमा में एक नक्सली ढेर, भरमार बंदूक जब्त

सुकमा।

माओवादियों के इलाके में घुसकर जवान नक्सलियों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस जवानों और नक्सलियासें के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जवान जगरगुंडा के तुमारगट्टा और सिंगाराम के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों के सा​थ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक माओवादी को ढेर कर दिया और मौके पर भरमार बंदूक, वायरलेस सेट समेत नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मारे गए नक्सली की पहचान की जा रही है। एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि की है।बीते दिनों माओदियों ने जवानों को चकमा दिया और जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने में सफल हो गए। दरअसल, बस्तर के अंधुरनी इलाके में लगातार जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जवानों को कई बड़ी सफलता अब तक मिल चुकी है। इसी के साथ ​बीजापुर के इलाके में भी मुठभेड़ जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.