PM मोदी के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार
अलीगढ। PM नरेन्द्र मोदी के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अनिल समानिया ने गुरूवार को बताया कि हमदर्द नगर के रहने वाले मोहम्मद जैद राशिद को फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
AMU के प्रवक्ता शफी किदवई ने संवाददाताओं को बताया कि इस प्रकरण को गलती से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर से जोड दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमने पता लगाया है कि युवक ने बिहार में आफ कैम्पस सेंटर में प्रवेश लिया था। हमने प्राथमिकी दर्ज करा दी है और जांच के बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि जैद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।