‘रामायण’ में असली सोने के कपड़े पहनेगा रावण! ‘देवरा’ का पहला गाना हुआ रिलीज

मुंबई। 

फिल्म ‘रामायण’ को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘रामायण’ में रावण का रोल करने वाले यश के लिए जो कपड़े बनाए जा रहे हैं वो असली सोने के हैं। जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का पहला गाना ‘फियर सॉन्ग’ रविवार यानी 19 को रिलीज कर दिया है। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।

‘रामायण’ में असली सोने के कपड़े पहनेगा रावण
डायरेक्टर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आते रहते हैं। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘रामायण’ में रावण का रोल करने वाले यश के लिए जो कपड़े बनाए जा रहे हैं वो असली सोने के हैं। असली सोने का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि रावण लंका का राजा था और उसे समय वो जगह सोने का प्रांत था।

फिल्म ‘देवरा’ का पहला गाना हुआ रिलीज
जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना रविवार यानी 19 को रिलीज कर दिया है। ‘फियर सॉन्ग’ टाइटल वाले इस गाने में जूनियर एनटीआर का मासी अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘देवरा’ के इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इस गाने के लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

राष्ट्रपति भवन में ‘कर्तम भुगतम’ की हुई स्क्रीनिंग
श्रेयस तलपड़े और विजय राज जैसे स्टार्स से सजी फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ बीते शुक्रवार यानी 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ के लिए बजट निकालना भी मुश्किल हो रहा है। इसी बीच इस फिल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में रविवार को हुई है। फिल्म कर्तम भुगतम को राष्ट्रपति भवन में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों को दिखाई गई।

कंगना रनौत ने एमपी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड लेने की जाहिर की इच्छा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने उनके होमटाउन हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया है। कंगना रनौत इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में एक इच्छा जाहिर करते हुए कहा है, ‘मुझे लगता है कि मैंने जितने भी अवॉर्ड्स जीते हैं, वो चाहें नेशनल अवॉर्ड हो या फिर पद्मश्री अवॉर्ड लेकन अगर आने वाले टाइम में मुझे एमपी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होगी।’

सिद्धार्थ-कियारा साथ में कर सकते हैं फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म की रिलीज के समय दोनों की शादी नहीं हुई थी। अब खबर आ रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिर से एक फिल्म में नजर आ सकते हैं। कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि हम दोनों साथ में फिर से काम करने के लिए उत्साहित हैं। अगर दोनों को पसंद आने वाली स्क्रिप्ट मिलेगी तो ही बात बन पाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.