अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को सिम कार्ड बेचता, 5000 सिम और 25 मोबाइल मिलने से हडक़ंप
नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस ने बिहार से एक ऐसे आरोपी को अरेस्ट किया है, जो इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल्स को सिम कार्ड सप्लाई करता था. पुलिस का कहना है कि अनुज कुमार नाम के आरोपी के पास 5,000 सिम कार्ड और 25 मोबाइल बरामद हुए हैं. वह चीन, कंबोडिया और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में लोगों को सिम बेचता था. एजेंसी के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया कि एक कंपनी के सीए ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का निदेशक बताकर उनसे 20 लाख की ठगी की है. इस मामले में दक्षिण पूर्व दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने मामले की जांच शुरू की. साइबर टीम ने मोबाइल नंबरों और टेक्निकल टीम की मदद से अनुज नाम के आरोपी का पता लगाया. इसके बाद बिहार के गया से अनुज कुमार नाम के आरोपी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल्स को सिम कार्ड मुहैया कराता था. इन सिम कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड सहित कई तरह के साइबर क्राइम में किया गया. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि अनुज नेटवर्क का मास्टरमाइंड था. वह सिम कार्ड बेचता है. अनुज अपने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए दक्षिण एशियाई यात्रियों के लिए गया के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस पर फायदा उठा रहा था. बिहार के गया में दक्षिण एशिया से बड़ी संख्या में इंटरनेशनल टूरिस्ट आते हैं. उन्हें आरोपी अवैध रूप से खरीदे गए सिम कार्ड बेचता था. ग्रामीण क्षेत्रों में सिम वेंडिंग कैंप लगाकर थोक में कार्ड खरीदने के लिए सिम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करके एक ही पहचान पर चार से पांच सिम कार्ड जारी किए जाते थे. इन सिम को गया और नेपाल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूरिस्ट तक पहुंचाया जाता था, इन सिम का इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी के लिए संभव हो जाता था. पुलिस ने कहा कि यह आरोपी साइबर अपराधियों को सिम कार्ड की आपूर्ति करता था. पुलिस का कहना है कि अनुज ने अब तक भारत के बाहर 1000 से ज्यादा अवैध सिम कार्ड सप्लाई किए हैं. आरोपी के पास से 3400 सिम कार्ड सहित अन्य कंपनी के भी सिम मिले हैं. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.