छत्तीसगढ़ राज्य नीति आयोग के कार्यों से अवगत हुए प्रशिक्षु आई.ए.एस.

रायपुर।

राज्य नीति आयोग के सभा कक्ष में आज भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2022 के प्रशिक्षु अधिकारियों को आयोग के कार्यों की जानकारी दी गई। आयोग के उपाध्यक्ष  अजय सिंह एवं सदस्य सचिव अनूप श्रीवास्तव तथा संयुक्त संचालक डॉ नीतू गौरडिया द्वारा अधिकारियों को आयोग की पृष्ठभूमि, आयोग को सौंप गए दायित्व, आयोग की संरचना, प्रमुख उपलब्धियां, सतत विकास लक्ष्य एवं उसका क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी दी गई। राज्य एवं जिला स्तर पर एसडीजी के प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु आयोग द्वारा तैयार किए गए फ्रेमवर्क एवं डैशबोर्ड तथा उन पर आधारित रिपोर्ट, स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क, ‘अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘ डॉक्यूमेंट तैयार करने की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब देकर उनकी शंका-समाधान किया।

उपाध्यक्ष अजय सिंह ने अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव और आने वाली चुनौतियों, उनके कर्तव्य, दायित्व और जिम्मेदारियां से अवगत कराया। उन्होंने संवेदनशीलता से आम जनों के हित में काम करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया।इस अवसर पर कांकेर के सहायक कलेक्टर प्रखर चंद्राकर, बलौदाबाजार-भाटापारा की सहायक कलेक्टर  नम्रता चौबे, संयुक्त संचालक डॉ वत्सला मिश्रा एवं  कल्याणी सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.