23 अक्टूबर से मिशन बिहार पर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 12 चुनावी रैलियां, नीतीश कुमार भी रहेंगे साथ, NDA प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
न्यूज़ डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनावों के लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में अब दो हफ्ते से भी कम का समय शेष रह गया है। ऐसे में कोरोना काल में होने वाले विश्व के पहले सबसे बड़े चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार पर जोर लगा दिया है। हरेक चुनाव अभियान को अपने आक्रामक और अनूठे अंदाज में भव्य बना देने वाली बीजेपी और उसके सबसे बड़े स्टार नरेंद्र मोदी आगामी 23 अक्टूबर से मिशन बिहार शुरू करने जा रहे हैं।
एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi बिहार में कुल 12 सभाएं करेंगे। सबसे पहले मोदी जी 23 अक्टूबर को 3 सभाएं करेंगे। उसके बाद 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को बिहार में तीन-तीन रैलियां करेंगे- श्री @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/A7wCx4VLiS
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 16, 2020
बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की सारी रैलियां NDA की रैली होगी। वह 12 रैलियां करेंगे। इसमें सबसे पहले 23 तारीख को सासाराम , गया और भागलपुर में रैली करेंगे। 28 को दरभंगा में पहली रैली, मुज़फ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे। फिर वह 1 तारीख को आएंगे। खास बात है कि हर मंच पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे। बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सभी चुनावी रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ होंगे। प्रधानमंत्री की पहली रैली 23 अक्टूबर को होगी।
बिहार में प्रधानमंत्री जी की सारी रैलियां NDA की रैली होगी। वह 12 रैलियां करेंगे। इसमें सबसे पहले 23 तारीख को सासाराम , गया और भागलपुर में रैली करेंगे। 28 को दरभंगा में पहली रैली, मुज़फ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे। फिर वह 1 तारीख को आएंगे- श्री @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/DZm5fe0Zgn
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 16, 2020
प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में रैली करेंगे। श्री मोदी 28 अक्टूबर को दरभंगा में पहली, मुजफ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे। 1 नवंबर को पहली रैली छपरा, दूसरी रैली पूर्वी चंपारण और तीसरी रैली समस्तीपुर में होगी। 3 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली पश्चिम चंपारण, दूसरी सहरसा और तीसरी अररिया में होगी
बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की रैली | |
23 अक्टूबर | सासाराम, गया और भागलपुर |
28 अक्टूबर | दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना |
01 नवंबर | छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर |
03 नवंबर | पश्चिम चंपारण, सहरसा, फारबिसगंज |
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि सभी सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रैली में आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा। रैली स्थल पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था होगी। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का 3 नवंबर और आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी।