चुनाव 2020: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा- देश की नीतियां कमजोर, चीन ने हमारी 1200 किमी जमीन पर किया कब्जा
पटना। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कमजोर कर दिया है। देश की अर्थव्यवस्था दबी हुई है। किसान कुचले जा रहे हैं और मजदूर आर्थिक बोझ तले दबे हैं। कहलगांव के एसएसवी कॉलेज के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि देश की नीतियां कमजोर हैं और इसी का फायदा उठाते हुए चीन ने हमारी 1200 किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि चीन ने हमारे देश के 20 जवानों को शहीद कर दिया व मोदी ने शहादत लेकर झूठ बोला। जमीन पर कब्जा करने की बात छुपाये रखी।
मोदी जी ने आपसे कहा कि अपना पैसा बैंक में डालो। क्या आपका पैसा काला धन था? नहीं। बल्कि नरेंद्र मोदी जी को आपका पैसा बैंक में डालने की जगह अडानी, अंबानी और भ्रष्ट लोगों का पैसा डालना चाहिए था : श्री @RahulGandhi #BiharWithRahulGandhi pic.twitter.com/wEvkqt77pE
— Congress (@INCIndia) October 23, 2020
महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एनडीए बोल रहा है कि बिहार में फिर सरकार बनी तो 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे तो बिहार में डबल इंजन की सरकार अब तक क्या कर रही थी। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन का काम किसान और छोटे व्यवसायी करते हैं, जिनकी रीढ़ की हड्डी पीएम ने तोड़ दी है। इस हालात में देश युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी व जीएसटी की कुल्हाड़ी चलाई, जिससे लोग आज भी लहूलुहान हैं।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses a public rally in Nawada, Bihar. #BiharWithRahulGandhi https://t.co/x1VzQspur3
— Congress (@INCIndia) October 23, 2020
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने देश के गांव-शहर दोनों के विकास पर ध्यान दिया, लेकिन मोदी सरकार ने दोनों को खत्म कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और नीतीश चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाते हैं। नरेंद्र मोदी देश की जनता का पैसा लूटते हैं और चंद उद्योगपतियों को दे देते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार में रोजगार नही है, जनता के पास कुछ बचा नही है और मजदूर भूखों मर रहा है।
इस बात को आप एक उदाहरण से भी समझ सकते हैं कि आज मेरा भी भाषण चल रहा है, तेजस्वी जी का भी चल रहा है, मोदी जी का भी भाषण होगा, लेकिन जब आप घर जाकर टीवी देखेंगे तो आपको किसी और के अलावा सिर्फ नरेंद्र मोदी जी ही दिखाई देंगे : श्री @RahulGandhi #BiharWithRahulGandhi pic.twitter.com/AsPCSiMosV
— Congress (@INCIndia) October 23, 2020
राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है। अगर यूपीए की सरकार बिहार में बनी तो सबसे पहले गरीब, मजदूर, किसान, छोटे कारोबारियों के हित में काम करेगी। बिहार को विकास देने का काम करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता वीरेंद्र राठौर, भागलपुर विस के महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा, पीरपैंती से महागठबंधन के प्रत्याशी रामविलास पासवान, कहलगांव से महागठबंधन के प्रत्याशी शुभानंद मुकेश, सदानंद सिंह आदि मौजूद थे।