चुनाव आयोग ने UP और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का किया ऐलान, जानें कब वोटिंग-कब नतीजे
नई दिल्ली। राज्यसभा की 11 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 9 नवंबर को चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इन 11 राज्यसभा सीटों पर 9 नवंबर को ही वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम भी सामने आएंगे।
Biennial Elections to the Council of States to fill the seats of members from Uttar Pradesh & Uttarakhand, retiring on 25.11.2020- date of poll n counting 9th November 2020 @PIB_India https://t.co/xkL5Igsg0J
— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) October 13, 2020
मिली जानकारी के अनुसार, राज्यसभा की जिन 11 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, वे सीट 25 नवंबर को खाली हो रहे हैं। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 27 अक्टूबर है, वहीं 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। इसके अलावा, सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। 11 नवंबर तक राज्यसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।