दीपावली से पहले हर किचन में उपलब्ध ये छोटी सी चीज का ऐसे करें उपाय, हमेशा भरी रहेगी आपकी तिजोरी
लौंग हर किचन में उपलब्ध होता है लेकिन आप इस बात से अनजान हैं कि ये छोटा सा लौंग आपके कितने काम आ सकता है। यदि आपका कोई काम अटका पड़ा है नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा या बिज़नेस में नुकसान हो रहा है तो इस उपाय को करने से सारी समस्याओं से मुक्ति मिल जायेगी। तो आईये जानते हैं क्या है वह उपाय और कैसे उसे करना है।
उपाय की विधि- धनतेरस के दिन पांच लौंग को लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में लपेट लें। उसके बाद घर के पूजा स्थान पर बैठकर महालक्ष्मी और कुबेर जी को ध्यान में रखकर धन प्राप्ति के लिए प्रर्थना करें। पूजा पूरी हो जाने के बाद इस लाल रंग के कपड़े को अपनी तिजोरी या फिर जहां आप पैसा रखते हैं वहां पर रख दें। यह उपाय आपको बिना किसी को बताए करना है। और इस उपाय के बारे में आप किसी को भी न बताये। आप अपने मन में सच्ची श्रद्घा रखें और फिर देखें कि यह उपाय कैसे मिनटों में फल मिलेगा। यह उपाय करने के केवल 7 सात दिनों के अदंर आपकी सारी परेशानी दूर होगी। और यहीं नहीं आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधर होगा।