Shami Plant : यूं ही नहीं मानते शमी के पौधे को शुभ, जानें इसे घर में लगाने के फायदे

धर्म डेस्क। वैसे हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की काफी मान्यता है और हर घर में इसकी पूजा की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के अलावा एक और पौधा है जिसे हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है। ये है शमी का पौधा, जी हां शास्त्रों के मुताबिक शमी के पौधे का विशेष महत्व है और इसे घर में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है। ​कहा जाता है कि शमी का पौधा भगवान शिव का प्रिय है और भगवान शिव पर जल अर्पित करते समय जल में शमी का फूल या पत्ती डालने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।

शमी के पौधे को घर में लगाने के बड़े फायदे होते हैं और हिंदू धर्म के मुताबिक शमी को पौधे को घर में लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। आज हम आपको बताएंगे कि घर में शमी के पौधे के लगाने के फायदे। साथ ही जाने इसे घर में लगाते समय किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।

शमी के पौधे को घर में लगाने के फायदे

  • मान्यता है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है और घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती।
  • शमी के पौधे को घर में लगाने से सभी दुख दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है।
  • यह भी कहा जाता है कि शमी का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष भी दूर होता है और घर की सब बाधाएं मिट जाती हैं।
  • हिंदू मान्यताओं के अनुसार शमी के पौधे को घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
  • यदि घर के किसी सदस्य पर साढ़ेसाती चल रही है तो घर में शमी का पौधा लगाने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है।

शमी का पौधा लगाते समय कुछ बातों का रखें ध्यान

  • मान्यता है कि शमी का पौधा शनिवार के दिन लगाना शुभ होता है।
  • दशहरे वाले दिन शमी के पौधे को घर में लगाना काफी अच्छा माना जाता है।
  • ध्यान रखें शमी का पौधा कभी भी घर के अंदर न लगाएं, बल्कि इसे गार्डन या बालकनी में लगाना चाहिए।
  • घर के मुख्य द्वारा पर शमी के पौधे का लगाना भी शुभ माना जाता है. लेकिन ध्यान रखें घर से बाहर जाते समय यह पौधा आपके दाई ओर होना चाहिए।
  • छत पर शमी का पौधा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए. यदि संभव न हो तो पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं।
  • शमी के पौधे की भी तुलसी की तरह ही रोजाना पूजा करनी चाहिए और दीपक जलाना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.