मनमोहक मुस्कान के नायक सुशांत की आखिरी पोस्ट, मां को है समर्पित, क्या डिप्रेशन में थे राजपूत ?
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में जहां ज्यादातर कलाकार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं, वहीं ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत 3 जून के बाद से नहीं दिखे। इसके बाद उनकी कोई पोस्ट नहीं आई। सिर्फ अब खबर आई कि अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे। टेलीविजन के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से लोगों के दिलों में घर बना लेने वाले मनमोहक मुस्कान के नायक ‘मानव’ यानि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने सबको सकते में डाल दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक, काई पो चे जैसी हिट फिल्मों के लीड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आज सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह अब तक डिप्रेशन को माना जा रहा है, लेकिन यह कितना सच है फिलहाल कहा नहीं जा सकता। इस बीच सुशांत सिंह राजूपत के सोशल मीडिया अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनकी लास्ट पोस्ट अपनी मां के लिए 3 जून को डाला गया उनका पोस्ट है, जैसे उन्हें उनकी किसी वजह से याद आ रही हो।
क्यूँ सुशांत? तुम सभी परीक्षाओं में टॉप पर रहे, ऐस्ट्रो-फ़िज़िक्स के जीनियस रहे, NASA तक गए, फिल्म इंडस्ट्री में धोनी बन पूरे देश का दिल जीत लिया, आज ऐसे क्यूँ हमें छोड़ कर चले गए? यह मुस्कान हमेशा याद रहेगी, तुम्हारी बातें हमेशा याद रहेंगी। ईश्वर तुम्हें अपने चरणों में स्थान दे। pic.twitter.com/dJInlXWFqQ
— Rahul Pramod Mahajan (@TheRahulMahajan) June 14, 2020
3 जून के इस पोस्ट में सुशांत ने अपने साथ अपनी मां की एक तस्वीर लगाई थी। इसके साथ लिखा था, “धुंधला अतीत आंखों के आंसू से गायब हो रहा है। पूरे न हुए सपने खुशियां और ला रहे हैं। वहीं एक जल्द बीतने वाली जिंदगी दोनों के बीच सौदेबाजी कर रही। #मां'”
रील लाईफ के माही ज़िंदगी से out हो गए!!??
फ़िल्म #छिछोरे में सिखा रहे थे ,कि आत्महत्या नहीं करनी है और कैसे उबरना है
और आज खुद ही सीख को दरकिनार करके चले गए।
ये ठीक बात तो नहीं थी….
ॐ शांति…?#SushantSingh#sushantsinghrajpoot pic.twitter.com/24KsYWxNjg— सुनील बैरागी (@The_skpandit) June 14, 2020
MS धोनी, केदारनाथ, काई पो चे जैसी कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल मुंबई पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची है। हालांकि सुशांत के आत्महत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है न ही उनके पास से कोई नोटिस मिला है। सुशांत के नौकर ने पुुलिस को उनके आत्महत्या की जानकारी दी। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अपनी पूर्व मैनेजर की मौत की खबर सुनकर सुशांत भावुक हो गए थे। सुशांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘यह बेहद दुखद खबर है। मैं दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान दिशा की आत्मा को शांति प्रदान करे।’
सुशांत सिंह राजपूत ने बतौर एक्टर अपना करियर टेलीविजन की दुनिया से शुरू किया था। सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में TV सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से की थी। लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान मिली थी, सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से। जीटीवी पर प्रसारित होने वाले पवित्र रिश्ता सीरियल में सुशांत अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए। दोनों का लंबे समय तक अफेयर चला। कई साल तक वे लिव-इन में रहे और जल्द ही उनकी शादी की बात भी हो रही थी कि अचानक पता चला कि दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि इस अलगाव की वजह उन्होंने मीडिया के सामने कभी जाहिर नहीं की।
आप सब अपने साथी व साथीकर्मी तथा अपने मित्रगणों से बातचीत करते रहे, वर्तमान समय बहुत कठिन दौर से चल रहा है किसी को अकेलेपन का आभास ना होने दें दुख:तकलीफ के बारे में जाने और समझे कोई अवसाद में आते हुए दिखता है तो ????
जीवन होना महत्वपूर्ण है इच्छाएं तो कभी नहीं मरती? pic.twitter.com/wlu88oZ6c5— रोहित-सूर्य (@Kp_proudhindu) June 14, 2020
TV से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने हाल के सालों में बड़े पर्दे पर अपनी उल्लेखनीय मौजूदगी दर्ज की थी। डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, काई पो चे और छिछोरे जैसे कुछ फिल्मों में सुशांत ने लीड भूमिका निभाई थी। एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। हालांकि सारा अली खान के साथ कुछ महीने पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। सुशांत ने साल 2013 में फिल्म ‘काय पो चे!’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। सुशांत की दूसरी फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ थी। इस फिल्म में उन्होंने एक रोमांटिक लड़के का किरदार प्ले किया था।