कोविड-19 : फैक्ट चेक: धूम्रपान करने वालों को कोरोना संक्रमण का खतरा कम? जानें सच्चाई?

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक साबित हुई है। हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की जान जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनको कोरोना संक्रमण होने का खतरा कम होता है। कई रिपोर्टों में विश्व स्वास्थ्य संगठन और एक CSIR सर्वेक्षण का हवाला दिया गया है। उसमें कहा गया है कि धूम्रपान करने वालों और शाकाहारियों को कोरोना वायरस का खतरा कम है।

मीडिया रिपोर्टस में CSIR के एक अध्ययन का हवाला देते हुए दावा किया जा रहा है कि धूम्रपान करने वाले और शाकाहारी लोगों में सेरो-पॉजिटिविटी का स्तर कम होता है। इसके अलावा ओ ब्लड ग्रुप के लोग कोरोना वायरस के प्रति कम संवेदनशील होते है। रिपोर्टस के अनुसार 10,427 लोगों किए गए अध्ययन के आधार पर विशेषज्ञों को यह जानने को मिला है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सर्वे के नतीजों से पता चलता है कि कोविड-19 भले ही सांस से संबंधित बीमारी है, लेकिन धूम्रपान करने वाले इससे कुछ हद तक सुरक्षित माने जा सकते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि धूम्रपान के कारण शरीर में बलगम का उत्पादन बढ़ जाता है, जो ऐसे लोगों को कोरोना से सुरक्षा दे सकती है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि धूम्रपान करने वाले लोगों को गंभीर संक्रमण की संभावना 1.5 गुना अधिक होती है और यह एक अच्छा कारण है कि आप धूम्रपान न करें।

CSIR ने भी इस मुद्दे पर सफाई दी है। जब इस बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि सीएसआईआर की ओर से ऐसा कोई भी दावा नहीं किया गया है। इस संबंध में सीएसआईआर ने अपने वेबसाइट पर नोटीफिकेशन डालकर इस बारे में बताया भी है। नोटीफिकेशन में कहा गया है कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि धूम्रपान करने वालों और शाकाहारी लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है, जबकि हमारी तरफ से ऐसा कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया गया है।

CSIR ने नोटीफिकेशन में बताया, रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि “फाइबर युक्त शाकाहारी भोजन करने वाले लोगों में कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है। यह आंतों में पाए जाने वाले माइक्रोबायोटा की वजह से होता है। लेकिन धूम्रपान करने वालों में कोरना संक्रमण के कम खतरे का दावा सही नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.