देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक ICICI, को PM केयस फंड के लिये राशि एकत्रित करने को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र का देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक ICICI बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीम-केयर्स फंड) के लिये राशि लेने के लिये अधिकृत किया गया है। यह कोष का गठन कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये किया गया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि लोग इंटरनेट बैंकिंग, NFT /RTGS समेत बैंक के विभिन्न डिजिटल माध्यमों से ‘पीएम केयर्स फंड’ में योगदान दे सकते हैं। इस कोष में योगदान पर आयकर कानून की धारा 80 (जी) के तहत छूट है और रसीद दान देने के 15-20 दिन बाद ‘पीएम-केयर्स पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.