अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना हटी और बाइडेन की लोकप्रियता घटी, Pew के सर्वे में 69 % युवाओं ने अफगान ऑपरेशन को विफल बताया
न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान के हालात पर जो बाइडेन के फैसलों की लगातार आलोचना हो रही है। बाइडेन के फैसले पर प्यू रिसर्च सेंटर ने भी एक सर्वे किया है। प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वे के अनुसार 54 फीसदी अमेरिकी युवा सेना वापसी के फैसले से खुश हैं। जबकि 42 फीसदी ने सेना को वापस बुलाने के फैसले को ही गलत बताया है। सर्वे को अमेरिकी सेना की काबुल वापसी से पहले किया गया है। 69 प्रतिशत युवाओं ने अफगान ऑपरेशन को पूरी तरह से नाकाम करार दिया है। अफगानिस्तान में स्थिति से निपटने को लेकर लोगों द्वारा बाइडेन प्रशासन की आलोचना की गई है। केवल एक चौथाई (26%) कहते हैं कि प्रशासन ने एक उत्कृष्ट या अच्छा काम किया है, 29% का कहना है कि प्रशासन ने केवल निष्पक्ष काम किया है और 42% का कहना है कि उसने खराब काम किया है।
केवल 7% रिपब्लिकन और उनके प्रति झुकाव रखने वालों ने हीअफगानिस्तान पर बाइडेन प्रशासन के प्रदर्शन को लेकर सकारात्मक रूख अख्तियार किया है। वहीं आधे से भी कम डेमोक्रेट और डेमोक्रेटिक झुकाव (43%) कहते हैं कि एक उत्कृष्ट या अच्छा काम किया गया है। अधिकांश सर्वेक्षण 26 अगस्त को काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट जिसमें 169 अफगान और 13 अमेरिकी सेवा के सदस्यों के मारे जाने से पहले किए गए थे। अब जबकि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है। ज्यादातर अमेरिकियों का मानना है कि इससे देश को खतरा है। 46 प्रतिशत लोगों ने तालिबान के नियंत्रण को बड़ा खतरा बताया है। जबकि 44 प्रतिशत लोगों ने इसे माइनर खतरे के रूप में आंका है।