ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव
ब्रासीलिया। कोरोना वायरस तेजी से दुनिया में फैल चुका है और अब तक लाखों जिंदगियां ले चुका है। कोरोना ने लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी इकॉनोटमी में स्वास्थ्य संकट खड़ा कर दिया है। अब ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
CNN से बात करते हुए लाइव इंटव्यू के दौरान टेस्ट रिजल्ट की घोषणा करते हुए बोलसोनारो ने कहा, मैं बिल्कुल ठीक हूं। उन्होंने आगे कहा कि वे इससे बचने के लिए एंटी मलेरिया दवाई हाइड्रोक्सोक्लोरोक्वीन ले रहे हैं। हालांकि ज्यादातर स्वास्थ्य विश्लेषकों ने इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी है और इसके खतरनाक साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं।
ब्राजील के राष्ट्रपति @jairbolsonaro कोरोना संक्रमित पाए गए pic.twitter.com/2KJakT2DLq
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 7, 2020
65 वर्षीय ब्राजील के राष्ट्रपति अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने के लिए अपनी सभा के दौरान इसे सिर्फ एक फ्लू करार दिया था और वे लगातार कंटेमिशेन, बिना मास्क भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने की मेडिकल सिफारिशों की अनदेखी कर लोगों के साथ हाथ मिला रहे थे।