ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत दौरा किया रद्द, गणतंत्र दिवस समारोह में थे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। बता दें कि बोरिस जॉनसन साल 2021 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने भारत सरकार के निमंत्रण को भी स्वीकार किया था लेकिन अब उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण का नए स्ट्रेन आने के बाद से बोरिस जॉनसन के भारत दौरे पर संशय बना हुआ था। ऊपर से ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।

ज्ञात हो कि ब्रिटेन में सख्त लॉकडाउन फरवरी मध्य तक लागू रहेगा ताकि कोरोना के नए स्ट्रेन को रोका जा सके। ब्रिटेन में बुधवार से लॉकडाउन लागू हो जाएगा और इसी के साथ एक बार फिर से वहां की तकरीबन 6 करोड़ जनसंख्या वापस से पाबंदियों की तरफ लौट जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.