कोविड-19 : कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को अमेरिका में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं, बाइडेन बोले- रूल सिंपल है
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में अब कोविड-19 को लेकर नए नियम आ गए हैं। अमेरिका में जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है उन्हें अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने फैसला लिया है कि अमेरिका में जो भी लोग पूरी तरह से कोविड-19 वैक्सीनेट हो चुके हैं, उन्हें ना तो मास्क पहनने की जरूरत है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना जरूरी है। इस बात की पुष्टी अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन (CDC) ने भी की है। हालांकि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा।
Today is a great day for America in our long battle with COVID-19.
Just a few hours ago, the CDC announced they are no longer recommending that fully vaccinated people need to wear masks.
— Joe Biden (@JoeBiden) May 13, 2021
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोग अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को फॉलो किए बिना भी घर से बाहर निकल सकते हैं। हालांकि कुछ ऐसी जगह अमेरिका में हैं, जहां मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, तो वहां कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। आदिवासी या क्षेत्रीय कानूनों, संघीय, राज्य, स्थानीय और र्कप्लेस गाइडेंस के मुताबिक मास्क पहनना होगा।
After a year of hard work and so much sacrifice, the rule is now simple: get vaccinated or wear a mask until you do.
— Joe Biden (@JoeBiden) May 13, 2021
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर अमेरिका का रहने वाला शख्स पूरी तरह से वैक्सीनेट है तो उनको अब मास्क लगाने की कोई जरूरत नहीं है। जो बाइडेन ने कहा, आज का दिन बड़ा शानदार है। हमारी एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब हम मास्क फ्री होने की ओर बढ़ रहे हैं। ये रूल एकदम सिंपल है,या तो आप वैक्सीन लगवाइए या फिर हमेशा मास्क पहनते रहिए।
This was made possible by the extraordinary success we’ve had in vaccinating so many Americans, so quickly. pic.twitter.com/gTwM6Tp7lF
— Joe Biden (@JoeBiden) May 13, 2021
जो बाइडेन ने कहा, ‘कुछ ही घंटों पहले, अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने कहा है कि पूरी तरह से टीका लेने वाले लोगों को अब मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। ये बात बिल्कुल सच है। चाहे आप अंदर हों या बाहर, वैक्सीनेट लोगों को मास्क नहीं पहनना है। मुझे लगता है कि यह एक महान दिन है। एक अच्छा दिन। यह इतनी बड़ी संख्या में अमेरिकियों को टीकाकरण करने में मिली असाधारण सफलता से संभव हुआ है।’
The CDC announced that they are no longer recommending that fully vaccinated people need to wear masks. pic.twitter.com/pFhJEtBepq
— Joe Biden (@JoeBiden) May 13, 2021
जो बाइडेन ने कहा, इन 114 दिनों में, हमारे टीकाकरण अभियान ने दुनिया का नेतृत्व किया है। और यह इतने सारे लोगों की अविश्वसनीय मेहनत के कारण है, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं, दवा कंपनियों, नेशनल गार्ड, यूएस मिलिट्री, फेमा, डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्टों – हर कोई है, इन सभी लोगों ने अमेरिका को वैक्सीनेट होने में मदद की है।”