Musk meets PM Modi : जल्द ही भारत आएगी टेस्ला, PM मोदी से मिलकर बोले एलन मस्क- मैं उनका फैन, वे वाकई भारत की परवाह करते हैं
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। मंगलवार (20 जून 2022) की रात उन्होंने 24 दिग्गजों से मुलाकात की। इनमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी शामिल थे। मुलाकात के बाद मस्क ने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया। साथ ही जल्द भारत में टेस्ला की ईकाई स्थापित करने की बात भी कही।
Great meeting you today @elonmusk! We had multifaceted conversations on issues ranging from energy to spirituality. https://t.co/r0mzwNbTyN pic.twitter.com/IVwOy5SlMV
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
मस्क ने अगले साल भारत आने की भी बात कही है। कहा है कि बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से भारत में ज्यादा संभावना है। पीएम मोदी को ऐसा व्यक्ति बताया है जो वास्तव में भारत की परवाह करते हैं। वे वही करते हैं जो देशहित में होता है। मस्क ने कहा कि PM मोदी नई कंपनियों का समर्थन भारत का फायदा देख कर करते हैं।
Elon Musk meets PM Modi in New York pic.twitter.com/3yEwlWFi2s
— Sidhant Sibal (@sidhant) June 20, 2023
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मस्क ने बताया कि ट्विटर के पास किसी देश की सरकार द्वारा लगाए गए नियमों का पालन करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर उस देश में ट्विटर को बैन कर दिया जाएगा।
"He really cares about India, pushing us to make significant investments in India..",says Elon Musk on his meeting with PM Modi https://t.co/O2gKxCH0iU pic.twitter.com/tFsoJQSoqQ
— Sidhant Sibal (@sidhant) June 20, 2023
मस्क ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर काफी खुश हैं। मोदी को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने वाला नेता बताते हुए भारत में टेस्ला कारों के भविष्य पर भी बात की। मस्क के मुताबिक टेस्ला के लिए फैक्ट्री की जगह चिन्हित करने का काम चल रहा है और इस साल के अंत तक उसे तय कर लिया जाएगा।
आज सारे लिब्रल कॉमी-वामी-जिहादी ट्विटर छोड़ देंगे।😁 pic.twitter.com/nCO1LlLBJS
— Gopal Goswami (@igopalgoswami) June 21, 2023
एलन मस्क ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत में निवेश का न्योता दिया गया है जिसके चलते वो अगले साल भारत आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी जेनरेट और इंटरनेट सेक्टर के लिए भारत काफी अच्छी जगह है। बकौल मस्क उनके द्वारा निवेश के बाद दूरदराज के इलाकों में सस्ता इंटरनेट पहुँचाने में भी मदद मिलेगी।
Great conversation with @NarendraModi https://t.co/UYpRvNywHb
— Elon Musk (@elonmusk) June 21, 2023