Musk meets PM Modi : जल्द ही भारत आएगी टेस्ला, PM मोदी से मिलकर बोले एलन मस्क- मैं उनका फैन, वे वाकई भारत की परवाह करते हैं

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। मंगलवार (20 जून 2022) की रात उन्होंने 24 दिग्गजों से मुलाकात की। इनमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी शामिल थे। मुलाकात के बाद मस्क ने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया। साथ ही जल्द भारत में टेस्ला की ईकाई स्थापित करने की बात भी कही।

मस्क ने अगले साल भारत आने की भी बात कही है। कहा है कि बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से भारत में ज्यादा संभावना है। पीएम मोदी को ऐसा व्यक्ति बताया है जो वास्तव में भारत की परवाह करते हैं। वे वही करते हैं जो देशहित में होता है। मस्क ने कहा कि PM मोदी नई कंपनियों का समर्थन भारत का फायदा देख कर करते हैं।

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मस्क ने बताया कि ट्विटर के पास किसी देश की सरकार द्वारा लगाए गए नियमों का पालन करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर उस देश में ट्विटर को बैन कर दिया जाएगा।

मस्क ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर काफी खुश हैं। मोदी को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने वाला नेता बताते हुए भारत में टेस्ला कारों के भविष्य पर भी बात की। मस्क के मुताबिक टेस्ला के लिए फैक्ट्री की जगह चिन्हित करने का काम चल रहा है और इस साल के अंत तक उसे तय कर लिया जाएगा।

एलन मस्क ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत में निवेश का न्योता दिया गया है जिसके चलते वो अगले साल भारत आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी जेनरेट और इंटरनेट सेक्टर के लिए भारत काफी अच्छी जगह है। बकौल मस्क उनके द्वारा निवेश के बाद दूरदराज के इलाकों में सस्ता इंटरनेट पहुँचाने में भी मदद मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.