पैसा नहीं चुकाने पर कंगाल पाकिस्तान के विमान को मलेशिया ने किया जब्त, बेइज्‍जत कर यात्रियों और चालक दल को नीचे उतारा

न्यूज़ डेस्क। पैसे-पैसे को मोहताज पाकिस्तान के बुरे दौर में उसके मित्र ने भी करारा झटका दिया है। मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के बोइंग 777 यात्री विमान को जब्त कर लिया है। विमान लीज पर लिया गया था और पैसा नहीं चुकाने पर विमान को जब्त कर लिया गया। क्वालालंपुर एयरपोर्ट पर घटना के समय विमान में यात्री और चालकों को विमान से उतार दिया गया।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने ट्वीट कर एक बयान जारी करते हुए कहा कि PIA एक एयरलाइन को मलेशिया की स्थानीय अदालत ने वापस मंगवा लिया है। जबकि यह विवाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन और अन्य पार्टी के बीच यूके कोर्ट में लंबित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.