महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर फलस्तीन ने जारी किया डाक टिकट, कहा- बापू की विरासत ने मानवता को दिखाई राह
रामल्ला। फलस्तीन ने मंगलवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर ‘गांधी की विरासत और मूल्यों’ के सम्मान में डाक टिकट जारी किया। फलस्तीन अथॉरिटी (PA) के दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसहाक सेदेर ने यहां मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में पीए में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार की मौजूदगी में यह डाक टिकट जारी किया। सेदेर ने कहा कि गांधी की याद में डाक टिकट जारी किया गया है जिनकी विरासत और मूल्यों ने मानवता को राह दिखाने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।
In honour of Mahatma Gandhi, Government of Palestine issued a commemorative stamp to mark the 150th Birth Anniversary of Father of the Nation.#GandhiAt150 #GandhiJayanti #Gandhi150 @MEAIndia @SecretaryEr @IndianDiplomacy pic.twitter.com/IFIaIXoEW2
— India in Palestine (@ROIRamallah) October 1, 2019
वहीं कुमार ने कहा कि ‘राष्ट्रपिता’ को सम्मानित करने का यह कदम भारत और फलस्तीन के बीच मजबूत ऐतिहासिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंध को दिखाता है। रामल्ला में भारतीय मिशन ने गांधी की 150वीं जयंती का उत्सव मनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है।