भारत के पक्ष में बोलने वाली नेपाली सांसद बर्खास्त, देश के नए नक्शे पर पार्टी के निर्णय को मानने से किया था इनकार
काठमांडू। नेपाल की एक सांसद को उनकी पार्टी ने मंगलवार को इसलिए बर्खास्त कर दिया कि उन्होंने देश के संशोधित नक्शे को स्वीकृति देने के लिए संविधान संशोधन की सर्वसम्मति से मंजूरी देने के निर्णय का उल्लंघन किया था। नक्शे में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण भारतीय क्षेत्रों को शामिल किया गया। यह जानकारी मीडिया की खबरों से मिली। विपक्षी जनता समाजबादी पार्टी (जेएसपी) ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए सरिता गिरी को बर्खास्त करने का निर्णय किया।
Sarita Giri to be recalled as Member of Parliament
The Samajbadi Party has decided to recall Giri for defying the party whip to vote in favour of a constitutional amendment bill. Giri had registered an amendment. https://t.co/EFFQ2oUaap
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) July 7, 2020
‘काठमांडू पोस्ट’ ने खबर दी कि पार्टी महासचिव राम सहाय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति ने अनुशंसा की कि गिरी को सांसद के साथ ही पार्टी सदस्यता से भी बर्खास्त किया जाए। पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय किया गया। संविधान संशोधन का उद्देश्य देश के नये प्रशासनिक और राजनीतिक नक्शे को अद्यतन करना था, जिसे संसद ने 18 जून को आम सहमति से मंजूरी दी थी।