पाकिस्तान कट्टरपंथियों ने तीसरी बार तोड़ी महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति, इमरान के मंत्री ने बताया शर्मनाक
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति एक बार फिर तोड़ दी गई। ये तीसरी बार है जब रणजीत सिंह की मूर्ति पर हमला किया गया है। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि मूर्ति पर हमलावर ने हमला किया और उसके पैर और दूसरे हिस्से तोड़ दिए। वायरल हुए वीडियो के अनुसार, आरोपी को नारे लगाते हुए, मूर्ति की बांह तोड़ते हुए, और घोड़े से सिंह की प्रतिमा को हटाते हुए और जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है। मूर्ति तोड़ने का आरोप प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पर है।
रणजीत सिंह की मूर्एति जो लाहौर में स्थित है उस पर तीसरी दफा हमला हुआ है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) कार्यकर्ता को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लाहौर किले के प्रशासन ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने मूर्ति को तोड़ते कट्टरपंथी के एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने लिखा कि शर्मनाक, अनपढ़ों का यह झुंड दुनिया में पाकिस्तान की छवि के लिए वाकई खतरनाक है। फवाद हुसैन को इमरान खान का करीबी नेता माना जाता है। वे कई बार अपने बड़बोले बयानों को लेकर भी आलोचनाओं का शिकार होते रहे हैं।
The statue of Maharaja Ranjeet Singh, outside the Haveli of Rani Jindan at Lahore fort, vandalised by a Tehrik-e-Labbaik worker. pic.twitter.com/M6zEA2Clx0
— Naila Inayat (@nailainayat) August 17, 2021