पाकिस्तानी रिपोर्टर ने कूद-कूदकर लिया भैंस का इंटरव्यू, सोच-समझकर हर सवाल का जवाब देती रही भैंस | देखें Viral Video

न्यूज़ डेस्क। भैंस का इंटरव्यू देखा है कभी आपने? अगर नहीं तो ये वायरल वीडियो आपका दिन बना देगा। वीडियो में सवालों से ज्यादा दिलचस्प है भैंस के जवाब. भैंस का ये अनोखा इंटरव्यू लिया है एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने।

भैंस का ये इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इंटरव्यू लेते हुए पाकिस्तानी रिपोर्टर अमीन हफीज दिख रहे हैं। वे एक भैंस से सवाल कर रहे हैं। सबसे पहला सवाल करते हैं, “लाहौर कैसा लगा आपको?”

वे यहीं नहीं रुकते। अगला सवाल करते हैं, लाहौर का खाना अच्छा लगा या आपके गांव का खाना अच्छा लगा?” दोनों सवालों का जवाब भैंस बड़ी ही समझदारी से देती है। उसकी जवाब देने की अदा ही लोगों को भा गई है।

वीडियो को पत्रकार नैला इनायत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। कैप्शन दिया है, Now what is Eid without Amin Hafeez interviewing cattle..

वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि अब तक इसे 8.4K views मिल चुके हैं। लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ साल पहले पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब का क्लिप भी वायरल हुआ था। उनके रिपोर्टिंग का खास अंदाज लोगों को भा गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.