Pm Modi Address US Congress : पीएम मोदी के संबोधन के दौरान 79 बार तालियां और 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन, अमेरिकी संसद में गूंजा मोदी-मोदी के नारे
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। अब इस पर दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की संसद ने भी मुहर लगा दी है। पीएम मोदी ने 22 जून 2023 को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। करीब घंटे भर के उनके संबोधन के दौरान अमेरिकी सांसदों ने 79 बार तालियां बजाईं और 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया। यानि 15 बार अमेरिकी सांसदों ने अपनी सीट से खड़े होकर पीएम मोदी के भाषण की सराहना की और सम्मान जाहिर किया। पीएम मोदी के संबोधन के दौरान कई बार मोदी-मोदी के नारे गूंजे और उनके अभिवादन के लिए बजी तालियों से पूरा संसद गूंज उठा। यही नहीं, पीएम मोदी का भाषण खत्म होने के बाद उनके साथ सेल्फी लेने, ऑटोग्राफ लेने और उनसे हाथ मिलाने के लिए लोगों की लाइन लग गई। अमेरिकी संसद में पीएम मोदी को मिला यह सम्मान हर भारतीय के लिए गौरव की बात है।
The scope of India-US cooperation is endless, the potential of our synergies is limitless, and the chemistry in our relations is effortless. pic.twitter.com/nVfscCV8tW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान कई बार संसद भवन तालियों से गूंज उठा। सभी लोग पीएम मोदी की वाहवाही कर रहे थे। पीएम मोदी का भाषण समाप्त होने के बाद उनके साथ सेल्फी लेने के लिए सांसदों की कतार लग गई। अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ के लिए लोग लाइन में खड़े हो गए। पीएम ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए।
Our vision is pro-planet progress.
Our vision is pro-planet prosperity.
Our vision is to create pro-planet people. pic.twitter.com/4MVnhayV7p
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
ग्लोबल लीडर पीएम मोदी का जलवा दूसरे देशों में पहले भी दिखा है लेकिन अब अमेरिका में जिस तरह का नजारा दिखा वह हर भारतीय को गर्व से भर देने वाला है। अमेरिकी संसद को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी ने जब संसद भवन में प्रवेश किया, तो उस दौरान सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। इतनी ही नहीं, पीएम मोदी के स्वागत में संसद में मौजूद भारतीय अमेरिकी लोगों ने मोदी-मोदी और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
Our vision is pro-planet progress.
Our vision is pro-planet prosperity.
Our vision is to create pro-planet people. pic.twitter.com/4MVnhayV7p
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
अमेरिकी कांग्रेस में ऐतिहासिक संबोधन से पहले पीएम मोदी ने यूएस कैपिटल में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, जबकि पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की अनुमति देने के लिए मैकार्थी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मैकार्थी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमने बहुत अच्छा समय बिताया। हमारे बीच बहुत मजबूत संबंध हैं, प्रधानमंत्री मोदी इसे आगे बढ़ा रहे हैं और दोनों देशों को मजबूत बना रहे हैं।”
Glad to have met you @RepMalliotakis. I also eagerly anticipate the growth of our strategic ties, notably in tech, defence and finance. https://t.co/WA6h0AL8o8
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित कर इतिहास रच दिया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जैसे ही अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर कमला हैरिस की ऐतिहासिक उपलब्धि का उल्लेख किया, सदन में खड़े होकर सभी ने तालियां बजाईं। कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन हैरिस का जन्म चेन्नई में हुआ था। उनकी मां 1960 के दशक में अमेरिका चली गईं और उन्होंने जमैका में जन्मे डोनाल्ड जे. हैरिस से शादी कर ली। इसके बाद उनका पूरा परिवार अमेरिका में आकर बस गया था।
Rightly said @RepColinAllred. Cooperation between our nations has grown over the years and it will benefit our nations and the entire planet as well. https://t.co/yIehgI8nOw
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
पीएम मोदी ने समोसा कॉकस का जिक्र कर सभी के दिल को छू लिया। अमेरिकी कांग्रेस में निर्वाचित भारतीय मूल के सांसदों को “समोसा कॉकस” शब्द से संदर्भित किया जाता है। अमेरिका में साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में इस शब्द का इस्तेमाल हुआ था। उस दौरान हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने उस चुनाव में पहली बार अमेरिकी संसद में निर्वाचित हुए भारतीय मूल के सांसदों के समूह के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। कमला हैरिस भी इस समूह की प्रमुख सदस्या थीं, जो अब अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं।