PM मोदी की राह पर राष्ट्रपति जो बिडेन, अमेरिका में बाहरी कंपनियों को नहीं मिलेंगे सरकारी कॉन्ट्रैक्ट!
न्यूज़ डेस्क। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेड इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान की तर्ज पर आत्मनिर्भर अमेरिका की मुहिम पर चलने वाले हैं। जो बिडेन ने स्पष्ट कहा है, “कोई भी सरकारी अनुबंध उन कंपनियों को नहीं दिया जाएगा, जो अमेरिका में अपने उत्पाद नहीं बनाती हैं।” इसका मतलब साफ है कि सिर्फ उन्हीं कंपनियों को सरकारी ठेके दिए जाएंगे जो अमेरिका में अपने उत्पाद बनाती हैं, यानि विदेशी कंपनियों को ठेके नहीं दिए जाएंगे।
Joe Biden today: "No government contracts will be given to companies that don't make their products here in America"
— Jeff Stein (@JStein_WaPo) November 16, 2020
जाहिर है कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी कंपनियों को प्राथमिकता देते रहे हैं। अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन भी पीएम मोदी की राह को अपना रहे हैं।