क्वाड शिखर सम्मेलन : विश्व की बेहतरी के लिए मिलकर करेंगे काम – पीएम मोदी

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि क्वाड संगठन वैश्विक हित के लिए प्रतिबद्ध शक्ति है। अमेरिका में व्हाइट हाइस में हुए क्वाड शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि संगठन के चारों देश 2004 में सुनामी के बाद पहली बार हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए मिले थे और आज जब पूरा विश्व कोविड संकट का सामना कर रहा है, पूरी मनुष्य जाति के हित के लिए फिर इस संगठन की बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि क्वाड नेताओं के साथ विचार-विमर्श काफी व्यापक और रचनात्मक रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा क्वाड वैक्सीन को लेकर इंडो-प्रशांत देशों की बड़ी मदद करेगा। अपनी साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड ने पॉजिटिव सोच और अप्रोच के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। सप्लाई चेन हो, या वैश्विक सुरक्षा हो, क्लाइमेट एक्शन हो, या कोविड-19 रेस्पांस, या फिर टेक्नोलॉजी में सहयोग, इन सभी विषयों पर मुझे अपने साथियों से चर्चा करके बहुत खुशी होगी।

उन्होंने कहा, ‘हमारा क्वाड एक तरह से “force for global good” की भूमिका में काम करेगा। मुझे विश्वास है क्वाड में हमारा सहयोग इंडो-पैसेफिक में, और विश्व में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करेगा।’

व्हाइट हाउस में बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का स्वागत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि क्वाड समूह में लोकतांत्रिक साझेदार हैं जो वैश्विक और भविष्य के मुद्दों पर साझा विचार रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह समूह वर्तमान समय की प्रमुख चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि कोविड रोधी वैक्सीन की वैश्विक आपूर्ति बढ़ाने के लिए भारत में अतिरिक्त एक अरब वैक्सीन डोज उत्पादन की अमरीका की पहल आगे बढ़ रही है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय विश्व का कोई भी हिस्सा हिंद- प्रशांत क्षेत्र से अधिक संवेदनशील नहीं है। जापान के प्रधानमंत्री सुगा ने कहा कि क्वाड देशों के साझा मूल्य हैं। चाहे क्षेत्रीय मुद्दे हों या कोविड संकट जैसा वैश्विक मुद्दा क्वाड संगठन ने इन में से अधिकांश के समाधान के प्रयास किए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.