PM मोदी से मुलाकात के बाद सऊदी अरब ने कहा- कश्मीर भारत का आंतरिक मामला, वो अपनी आवाम की बेहतरी के लिए उठाएगा कदम
रियाद। सऊदी अरब ने कश्मीर पर भारत के रुख को समझता हुए कहा की उसका मानना है कि भारत जो भी कर रहा है वह अपनी आबादी की बेहतरी के लिये कर रहा है। यह बात बुधवार को यहां एक भारतीय सूत्र ने कही। सूत्र ने यह टिप्पणी तब की है जब एक दिन पहले PM नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के साथ व्यापक चर्चा की।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि कश्मीर पर भारत के रुख को लेकर सऊदी अरब में वृहद राजनीतिक समझ है। उन्होंने बताया कि मोदी और सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व के बीच मंगलवार को हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं की गई। हालांकि, उन्होंने यह कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत में पाकिस्तान का जिक्र किया गया।
I would like to particularly thank His Majesty @KingSalman and His Royal Highness the Crown Prince for their hospitality. Interacting with them is always very special. pic.twitter.com/2DrqwNGhuS
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2019
सूत्र ने कहा कि सऊदी अरब कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला मानता है। इसी के साथ उन्होंने संकेत दे दिया कि इस मुद्दे पर सऊदी अरब, पाकिस्तान के पक्ष में नहीं है। मोदी और सऊदी अरब के वली अहद (युवराज) के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में मंगलवार को ‘‘देशों के आंतरिक मामलों में सभी रूपों में हस्तक्षेप को खारिज कर दिया।