OMG: इस शख्स ने 15 हजार रुपए के खाने के लिए वेटरेस को दी 3.67 लाख की टिप, सेवा देने वाली वेटरेस हैरान, किया बार-बार शुक्रिया
न्यूज़ डेक्स। जब आप किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो वहां की सर्विस काफी मायने रखती है। आप रेस्त्रां को खाने के आलावा सर्विस के आधार पर भी मापते हैं। कई बार सर्विस के आधार पर आप वेटरेस को अच्छी-खासी टिप (tip) भी दे देते हैं। लेकिन कभी आपने सुना है कि, किसी शख्स ने खाने के बिल से ज्यादा सर्विस के लिए टिप दी हो। जी हां ऐसी ही एक मामला अमेरिका (USA) में आया है। शख्स ने 15,000 खाने के बिल पर वेटरेस को तीन लाख अधिक रुपए की टिप दे दी।
मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में सामने आया है, जहां एक शख्स ने एक महिला वेटरेस के लिए 5000 डॉलर (3.67 लाख) की टिप दी। जबकि उसके खाने बिल कुछ 205 डॉलर (15,000) का था। पेंसिल्वेनिया के इटेलियन रेस्टोरेंट ‘एंथोनी एट पैक्सन’ ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक ग्राहक की बिल रसीद देखी जा सकती है। इस व्यक्ति ने 205 डॉलर यानि 15 हजार के बिल पर 3.6 लाख की टिप दी।
तस्वीर को साझा करते हुए रेस्टोरेंट की तरफ से कहा गया कि आपका शुक्रिया अदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। हमारे स्टॉफ के लिए आपका सपॉर्ट अविश्वसनीय है। आपका बार-बार शुक्रिया। हमारे स्टॉफ की मदद के लिए आपका लाख-लाख शुक्रिया। हम अपने आसपास के कम्युनिटी का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। फेसबुक पेज पर इसे 13 दिसंबर को शेयर किया गया है।
वहीं उस शख्स को सेवा देने वाली वेटरेस ने कहा कि मेज से $ 5,000 की टिप पाकर मैं हैरान थीं जिसका बिल केवल $ 205.94 था। सर्वर का काम करने वाली जियान डायनांगेलो ने कहा, चेस्टर के विडनेर विश्वविद्यालय में इस बड़ी टिप से बहुत मदद मिलेगी, जहां वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। इस फेसबुक पोस्ट पर जमकर लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं। साथ ही साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं। अभी तक इस पोस्ट को 1 हजार से अधिक लोग लाइक और लगभग 400 लोग शेयर कर चुके हैं।
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस महामारी के चलते 2020 लोगों के लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहा है। कोरोना वायरस की वजह से उद्योग-धंधे और व्यवसाय तक बंद हो गए। महामारी के चलते कई महीनों तक होटल और रेस्त्रां भी बंद रहे हैं। अब सवाधानियों के साथ रेस्टोरेंट फिर से खुल रहे हैं। हालांकि लोग अभी रेस्टोरेंट जाने से बच रहे हैं। इसका सीधा असर वहां काम कर रहे लोगों पर पड़ रहा है। ऐसे में किसी की यह मदद कई लोगों को काफी अहम साबित हो सकती है।