कोरोना टीकाकरण: भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर दुनियाभर से मिल रही बधाई, श्रीलंका और WHO ने की पीएम मोदी की तारीफ
न्यूज़ डेस्क। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने आज (21 अक्टूबर, 2021) बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया। भारत में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा आज 100 करोड़ के पार हो गया। भारत की इस उपलब्धि पर दुनियाभर के लोग बधाई दे रहे हैं। सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाए जाने को लेकर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के लोगों को बधाई दी है।
श्रीलंका के पीएम राजपक्षे ने दी पीएम मोदी को बधाई
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस महान उपलब्धि को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के फ्रंटलाइनर्स को बधाई। सुरक्षित रहना, आगे बढ़ना और नई परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना सफल टीकाकरण अभियान पर अत्यधिक निर्भर है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बधाई।’
Congratulations to PM @narendramodi, the medical community & frontliners of #India for achieving this mammoth task. The way forward & adjusting to the new normal while staying safe is highly dependent on a successful vaccination drive. Congratulations on reaching this milestone. https://t.co/ISMGYQqbmN
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) October 21, 2021
WHO के महानिदेशक ने की पीएम मोदी की तारीफ
100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस ए गेब्रेयेसस ने भारत को बधाई दी। भारत के इस ऐतिहासिक क्षण पर डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा है कि देश में बिना किसी पक्षपात टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हुआ है। उन्होंने बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वैज्ञानिक, स्वास्थ्यकर्मी, भारत के लोगों का कोविड-19 से संवेदनशील आबादी की रक्षा करने और सामनता के साथ वैक्सीनेशन करने और लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए बधाई।’
"Congratulations, PM Narendra Modi, the scientists, healthworkers & people of India, on your efforts to protect the vulnerable populations from COVID19 and achieve vaccine equity targets," tweets Tedros A. Ghebreyesus, Director-General of the World Health Organization
(file pic) pic.twitter.com/5x1aDwDDA2
— ANI (@ANI) October 21, 2021
WHO की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने दी बधाई
विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्वी एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने भी भारत को बधाई देते हुए कहा, ‘कोरोना वैक्सीन के एक अरब खुराक लगाए जाने पर भारत को बहुत-बहुत बधाई। इतने कम समय में इस लक्ष्य प्राप्त करना मजबूत नेतृत्व, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वॉरियर और जनता के समर्पित प्रयासों के बगैर संभव नहीं था।’
.@WHOSEARO’s Regional Director Dr Poonam Khetrapal Singh congratulates #India for crossing #100CroreVaccination.#VaccineCentury #COVID19 pic.twitter.com/AcPhv5u3o8
— WHO South-East Asia (@WHOSEARO) October 21, 2021
तौबा तौबा का माहौल है।😂😂 pic.twitter.com/bYVVg5iKgC
— योगीभक्त बल्ली राजपूत 🇮🇳 T.A.B. (@balliraj_singh) October 22, 2021