कोविड – 19 : कोरोना को लेकर WHO के बयान ने फिर बढ़ाई टेंशन- ‘खत्म होने के करीब भी नहीं है यह महामारी’

नई दिल्ली। देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के बयान ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। WHO प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी (Covid Pandemic) अभी खत्म होने के करीब भी नहीं पहुंची है। विश्व स्वास्थ्य संगठ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने मीडिया ब्रिफिंग में दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना की ताजा लहरें दिखाती हैं कि महामारी ‘कहीं नहीं गई है, यह हमारे आसपास ही है।’ प्रेस ब्रिफिंग में टेड्रोस ने कहा कि ‘मुझे चिंता है कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।’ WHO प्रमुख ने सरकारों से मौजूदा महामारी नियमों के आधार पर अपनी कोविड योजनाओं की समीक्षा करने का अनुरोध भी किया।

देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus New Update) के 13,615 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,52,944 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,043 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही 20 और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 5,25,474 हो गई. देश में फिलहाल कोविड के 1,31,043 एक्टिव मरीज हैं, जो कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है।

ज्ञात हो कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.