चीन की वुहान लैब से ही लीक हुआ कोरोना वायरस, अमेरिकी रिपोर्ट का दावा
वाशिंगटन। अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जिंदगी लेने वाला कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से ही लीक हुआ। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चीन के वैज्ञानिकों ने लोगों को संक्रमित करने के लिए इस वायरस को मॉडिफाई भी किया। हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के शीर्ष रिपब्लिकन प्रतिनिधि माइक मैककॉल ने इस रिपोर्ट को जारी किया। उन्होंने कोरोना की उत्पत्ति की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस वायरस ने दुनियाभर में 4.4 मिलियन लोगों की जान ले ली इसकी उत्पत्ति की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
बता दें कि चीन के बुहान शहर में साल 2019 में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। हालांकि चीन ने उसकी वुहान लैब से कोरोना के लीक होने और उसे मॉडिफाई करने से साफ इनकार किया है। वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह संक्रमण वुहान की लैब के पास स्थित एक शी फूड बाजार से फैली थी। वहीं, अप्रैल में अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने कहा था कि वैज्ञानिक तरीके से यह साबित हो चुका है कि यह वायरस मानव निर्मित नहीं था और न ही इसे मॉडिफाई किया गया।
गौरतलब है कि मई में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुफियां एजेंसियों को इस वायरस की उत्पत्ति का जल्द से जल्द पता लगाने और 90 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था। वहीं खुफिया एजेंसियों की जांच से परिचित एक सूत्र ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियां फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी हैं कि यह वायरस जानवरों से आया या वुहान लैब से।