सऊदी अरब में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, भारत समेत 16 देशों में यात्रा करने पर लगा प्रतिबंध

नई दिल्ली। सऊदी अरब में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस कारण सऊदी सरकार ने भारत सहित कुल 16 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि इन 16 देशों में भारत के अलावा तुर्की, ईरान,लेबनान, यमन, सोमालिया, सीरिया, अफगानिस्तान, लीबिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, आर्मेनिया, इथियोपिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, बेलारूस शामिल हैं।

सऊदी अरब की स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि देश में अभी एक भी मंकीपॉक्स के मामलों का पता नहीं चला है। निवारक स्वास्थ्य के लिए उप स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला असिरी ने कहा है कि देश में मंकीपॉक्स के मामलों का पता करने की क्षमता है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो हमारी सरकार इस मामले से निपटने के लिए तैयार है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पुष्टि की है कि कुल 11 देशों में 80 मामले मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि मंकीपॉक्स के फैलने की संभावना को बेहतर ढंग से समझने के लिए संगठन काम कर रहा है। शुक्रवार को जारी एक बयान में संगठन ने कहा कि यह वायरस कई देशों के जानवरों में पाए गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों में भी इस वायरस का संक्रमण देखने को मिला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.