14 साल की कराटे गर्ल पंखे से लटकी मिली, सन्नी खान के ‘लव जिहाद’ से सोशल मीडिया में उबाल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक 14 वर्षीय कराटे खिलाड़ी की आत्महत्या सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले सोमवार (5 जुलाई, 2021) को हुई ये घटना हावड़ा की है। राष्ट्रीय स्तर पर कई कराटे टूर्नामेंट में भाग ले चुकी पामेला अधिकारी की लाश उसके ही घर से मिली। नाबालिग ने कमरे में सीलिंग फैन से लटक कर आत्महत्या की। पामेला अधिकारी कक्षा 8 की छात्रा थी। वो इंस्टाग्राम पर खासी सक्रिय थी।
पुलिस का कहना है कि एक युवक उसे कुछ दिनों से ब्लैकमेल कर रहा था। हाल ही में वो उस युवक से संपर्क में आई थी और फिर उसके काफी करीब आ गई थी। ब्लैकमेल को सहन न कर पाने के कारन उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस को पामेला अधिकारी के मोबाइल फोन से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर वो इतना बड़ा कदम उठा रही है।
पुलिस ने लाश को बरामद करने के बाद उसी दिन पोस्टमॉर्टेम कराया। पामेला अधिकारी ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड भी लिख रखा था। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर सन्नी खान नाम के युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए भड़काने का मामला दर्ज किया गया। इस घटना के बाद से ही वो फरार चल रहा है। उसकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
परिवार का कहना है कि पामेला अधिकारी सोशल मीडिया में खासी सक्रिय रहती थी और उसने कई तस्वीरें भी अपलोड की थीं। उसे कई जगह से मॉडलिंग के ऑफर्स भी आ रहे थे। परिवार ने पुलिस को बताया कि सन्नी खान नाम के युवक ने भी एक मॉडलिंग असाइनमेंट को लेकर उससे संपर्क किया था। दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक-दूसरे से परिचित बने थे। फिर वो लोग इस असाइनमेंट पर विचार-विमर्श के लिए कहीं मिले भी थे।
14 year old Pamela Adhikari, A National Level Karate participant from Bengal, ends her life after blackmailed by SUNNY KHAN
(Photo via Instagram) pic.twitter.com/D7dXF6e4Ot— Voice Of bengoli Hindu 🚩 (@VBengoli) July 13, 2021
उसी दौरान सन्नी खान ने पामेला अधिकारी के अंतरंग क्षणों की कुछ तस्वीरें ले लीं। इसके बाद उन्हीं फोटोग्राफ्स के सहारे वो उसे ब्लैकमेल करने लगा। पामेला अधिकारी ने उसकी माँगों को ठुकरा दिया था। सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि चूँकि वो समाज द्वारा कलंक लगाए जाने की आशंका से भयभीत थी, इसीलिए उसने आत्महत्या का विकल्प चुना। पामेला यूट्यूब पर भी सक्रिय थी। सन्नी खान उसकी तस्वीरें लीक करने की धमकी दे रहा था।
इंस्टाग्राम पर लोगों ने कहा कि इस मामले में भले न्याय मिल जाए, लेकिन हिन्दू लड़कियों को फँसाने की कोई साजिश तो चल ही रही है। लोग इसे ‘लव जिहाद’ भी बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मात्र 14 वर्ष की उम्र की लड़की के साथ कोई ऐसा कैसे कर सकता है? साथ ही लोगों ने इस बात पर अफ़सोस जताया कि उसके साथ-साथ देश ने एक कराटे की प्रतिभा भी खो दी, जो आगे जाकर नाम कमा सकती थी।
सोर्स : ऑपइंडिया