पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के सामने SP कार्यकर्ताओं ने की गुंडई, सवाल पूछने पर पत्रकार को पीटा, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल, हो रही किरकिरी
न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों की दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के तीखे सवालों से अखिलेश बौखला गए और कहने लगे कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे? अखिलेश यादव के संयम खोते ही एसपी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान कई पत्रकार जमीन पर भी गिर गए। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रोकने की जरा भी कोशिश नहीं की।
देखिए वीडियो-
इसे लेकर सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की काफी किरकिरी हो रही है। यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि अभी सत्ता से बाहर हैं तब इतनी गुंडई, सोचिए सत्ता में रहते तो कितना नशा होता।
एक बार फिर देखिए लाल टोपी वाले गुंडों की गुंडई,संभल में सवाल पूछने पर सपाई गुंडों ने पत्रकारों को बुरी तरह पीटा,धमकाया,अपमानित कर भगाया,कई घायल
गेस्ट हाऊस कांड के बाद यूपी के इतिहास का सबसे कलंकित दिन
अभी सत्ता से बाहर हैं,तब इतनी गुंडई,सोचिए सत्ता में रहते कितना नशा रहा होगा। pic.twitter.com/noJpxjbYAG
— Shalabh Mani Tripathi (Office) (@Shalabhoffice) March 11, 2021
समाजवाद का चीरहरण करके फर्जी समाजवादी चोला कैसे ओढा जाये यह कोई अखिलेश यादव से जाने।
प्रेस के लोगों पर हमला नहीं बल्कि खुलेआम लोकतंत्र पर आज मुरादाबाद में अखिलेश यादव की मौजूदगी में हमला किया गया है।
योगी जी की सरकार गुंडों पर तत्काल सख्त कार्यवाही करे।।#AkhileshKeGunde pic.twitter.com/5w8pTtBd52
— Sastaa Engineer (@RavinderRawat_H) March 11, 2021
ये देखिए, चुनावी माहौल में पत्रकारों पर फिर भड़के @yadavakhilesh
मीडिया से एक और पंगा। उनकी मौजूदगी में सपाइयों ने पत्रकारों को पीटा। पत्रकार एक घण्टे तक बाथरूम-किचन में छिपे रहे। क्या हो गया है अखिलेश जी आपको!!! आप तो ऐसे न थे….@samajwadiparty @MediaCellSP @AbpGanga @UPGovt pic.twitter.com/KI38ez3sbM— Vivek K. Tripathi (@meevkt) March 11, 2021
मुरादाबाद में अखिलेश यादव पत्रकारों पर भड़के तो पत्रकारों पर टूट पड़े #AhileshKeGunde ! यूपी को शर्मसार करने वाला वाकया! लाल टोपी की गुंडई और अहंकार देखिए
तभी तो इन्हें @myogiadityanath से दिक़्क़त है जो गुंडों का इलाज ठीक से कर रहे हैं @shalabhmani pic.twitter.com/XBOe2ATgIz
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 11, 2021
शर्म करो लाल टोपी वालो..
माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने लाल टोपी वालो को इसीलिए गुंडागर्दी का प्रतीक बताया था।
pic.twitter.com/PuTJdLfXEK— Bhupesh Chaubey BJP (@bhupesh4bjp) March 12, 2021
सवाल पूछने पर भड़के @yadavakhilesh ने मीडिया पर हमला करवाया @samajwadiparty pic.twitter.com/7zKtXlv7Kd
— Manish Shukla (@manishBJPUP) March 12, 2021
Journalists manhandled by SP chief @yadavakhilesh security and party workers in Muradabad. He has been scolding journalists in recent past in press conferences when asked difficult questions. Expected he could have tackled the situation better. pic.twitter.com/DcwXCDHFYu
— Sanjay Bragta (@SanjayBragta) March 11, 2021
समाजवादी पार्टी के युवा अध्यक्ष अखिलेश यादव से इस तरह की हरकत क़ी उम्मीद नहीं की जा सकती, वो भूल रहे हैं कि परिवार वादी राजनीति के दिन ख़त्म हो रहे हैं जनता विनम्र नेता पसंद करती है उग्र नहीं pic.twitter.com/HWBY51TGdL
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) March 12, 2021
मुरादाबाद में सवाल पूछने पर उनकी मौजूदगी में पत्रकार के साथ मारपीट निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। सपा मुखिया अखिलेश यादव यही प्रशिक्षण देने के लिए आए थे?इससे सपा का चरित्र उजागर हुआ है।
इतनी निर्दयता आख़िर कहाँ से लाते हो?@BJP4UP pic.twitter.com/pUJMPuskfj— Priyanka Singh Rawat (@priyankaMP_BBK) March 11, 2021