ईद की नमाज: अमृतसर की जामा मस्जिद, लुधियाना में सड़क पर… सैंकड़ों की भीड़, मास्क और कोविड प्रोटोकॉल सब गायब
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के कारण इस बार भी ईद को लेकर प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए। कई जगह इनका सख्ती से पालन हुआ तो कहीं पर सुरक्षाबलों को तैनात करके भीड़ को आने से रोका गया। इस दौरान पंजाब के अमृतसर से हैरान करने वाली तस्वीरें आईं। यहाँ भारी भीड़ में नमाजियों को एकत्रित हुए देखा जा सकता है।
Punjab: People gather in large numbers to offer namaz on the occasion of #EidUlFitr
Visuals from Amritsar’s Jama Masjid Khairuddin Hall Bazar pic.twitter.com/zTLXgFf1RE
— ANI (@ANI) May 14, 2021
समाचार एजेंसी द्वारा जारी की गई तस्वीरों में देख सकते हैं कि भारी भीड़ में बिना किसी कोविड नियम का पालन किए नमाज पढ़ी जा रही है। ये तस्वीर अमृतसर के जामा मस्जिद खैरुद्दीन हॉल बाजार की है। यहाँ ईद-उल-फितर के अवसर पर ये लोग इकट्ठा हुए।
Due to #COVID19 restrictions only a few offer prayers on #EidUlFitr outside the Jama Masjid at Field Gunj in Ludhiana.
Express video by @GurmeetExpress pic.twitter.com/AFI5aoVuHp— Express Punjab (@iepunjab) May 14, 2021
ऐसी ही एक तस्वीर लुधियाना के जामा मस्जिद के बाहर भी देखने को मिली। हालाँकि, इस जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतनी तादाद में लोग इकट्ठा नहीं थे जितने अमृतसर में नजर आए। लेकिन वीडियो में देखें तो यहाँ भी कई नमाजियों के चेहरे से मास्क गायब है जबकि खुली सड़क पर वह अपनी नमाज पढ़ रहे हैं। वीडियो में दो छोटे बच्चे भी नजर आ रहे हैं। इनके मुँह पर भी मास्क नहीं है।
Under the Leadership of @asadowaisi sahab@MemberAIMIM at Masjid -e- Sardar Yaar Jung, Iranigalli, Panjesha speaking with the Police Officers for Co-Operation on Namaz Eid-ul-Fitr. pic.twitter.com/t3h3fzN6tV
— Syed Sohail Quadri (@MemberAIMIM) May 14, 2021
एक तस्वीर AIMIM नेता सैयद सोहेल कादरी की भी सामने आई है। सैयद ने अपने ट्वीट में लिखा, “असदुद्दीन ओवैसी साहब के नेतृत्व में पनजेशा के इरानीगल्ली मस्जिद-ए-सरदार यार जंग पर ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए सहयोग की बात करते हुए।” तस्वीरों में सैयद पुलिस से बात करते दिख रहे हैं। कुछ अन्य लोग भी उनके आसपास सफेद कुर्ते टोपी में दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि कोविड महामारी के कारण भीड़ को रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स का उल्लंघन पिछले कई दिनों से होता रहा है। अभी कल ईद की खरीददारी पर निकले लोगों ने बाजार पहुँचकर खूब नियमों की धज्जियाँ उड़ाईं। न सोशल डिस्टेंशिंग का पालन हुआ, न लोगों के चेहरे पर मास्क लगे दिखे।
#WATCH | People throng markets near Hyderabad's Charminar area ahead of Eid tomorrow. A 10-day lockdown is in place in Telangana to contain the spread of COVID19 cases pic.twitter.com/LQudIqMpWm
— ANI (@ANI) May 13, 2021
हैदराबाद के चारमीनार इलाके में लॉकडाउन से पहले ईद की खरीदारी करने के लिए ऐसी भीड़ उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ गई। दो गज की दूरी तो छोड़िए, दो कदम की दूरी भी बमुश्किल दिखी।
उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के बाजारों में ईद से पहले खरीदारी करने काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले।
प्रदेश में 17 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। pic.twitter.com/N8bgijvCX7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2021
इसी तरह मुंबई के भिंडी बाजार में ईद की शॉपिंग करने हजारों लोग पहुँचे। यूपी के फिरोजाबाद में भी लोग घरों से निकल कर खरीदारी करने बाजारों में गए। दिल्ली के सीलमपुर में भी लोगों की भीड़ उमड़ी दिखी।
*कोरोना से सावधानी ???*
ईद से पहले सीलमपुर बाजार, दिल्ली में लगी भीड़ का आलम …. देखिए।
कुम्भ में भी थी पर तब सारे हरामजादे मीडिया वाले कुम्भ पर छाती पीट पीट कर मर रहे थे अब उनकी चोंच में सुवर की लीद फंस गई है। pic.twitter.com/sLWpieUnhV— 🚀ब्रह्मोस🚀 (@VasurajBHATT) May 13, 2021