अनंतनाग में आतंकी हमला, CRPF जवान शहीद, एक बच्चे की भी गई जान
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने सु्रक्षा बलों के एक दल पर हमला किया जिसमें एक CRPF कर्मी शहीद हो गया। आतंकियों की गोलीबारी में एक बच्चे की भी मौत हो गई गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीरी जिले के बिजबेहरा इलाके में पदशाही बाग पुल के पास दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर सीआरपीएफ की 90 बटालियन के सड़क सुरक्षा दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक कर्मी और चार साल का एक बच्चा घायल हो गया था। अधिकारी ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।