ATM में पैसे निकालने के बहाने आदमी ने चुरा लिया सैनेटाइजर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में त्राही त्राही मचा रखी है। जब भी कोई ऐसी आपदा देश में आती है तो लोग घबरा जाते हैं और पैनिक बायिंग शुरू कर देते हैं। कोरोना की पहली लहर में सैनिटाइजर और मास्क के लिए लोगों का पागलपन साफ देखा गया था। कोरोना की दूसरी लहर में भी लोगों ने डर के अजीबो-गरीब हरकते करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी ATM से सैनेटाइजर चुराता हुआ दिखाई दे रहा है। ATM के CCTV में ये वाकया दर्ज हो गया और अब लोग सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
These are kleptomaniac. 😡
देश मे लाखों ATM हैं. इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300रु का पिंजड़ा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रु इसी में लगेंगे.आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते…
खैर… #HumNahiSudhrenge. pic.twitter.com/6zB94qV9FC— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 30, 2021
IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर CCTV का यह फुटेज पोस्ट किया जिसमें एक व्यक्ति को एक एटीएम कियोस्क से सैनिटाइटर की बोतल चुराते देखा गया। इंटरनेट पर लोग इसे देखकर पूरी तरह से नाराज होते नजर आए। 33 सेकंड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसे अब तक 30,000 से अधिक बार देखा गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आदमी पहले सैनेटाइजर से अपन हाथ साफ करता है इसके बाद वह अपने पर्स से एटीएम कार्ड निकालता और फिर उसका इस्तेमाल करके मशीन से पैसे निकालता है। पैसे निकलाने के बाद कियोस्क से बाहर देखने के बाद चुपके से सैनेटाइजर की बोतल को अपने बैग में डाल लेता है।