आयुष्मान भारत में अब तेलंगाना भी शामिल, मुख्यमंत्री KCR ने लिया फैसला
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित आयुष्मान भारत को राज्य की आरोग्यश्री योजना के साथ जोड़ने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी सूचना राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने दी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवाों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स किया था।
इस मौके पर आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जल जीवन मिशन योजनाओं से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बीआरकेआर भवन से वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए इस बैठक में शामिल हुए मुख्य सचिव ने तेलंगाना में आयुष्मान भारत को आरोग्यश्री के साथ जोड़कर अमल करने की बात कही। इस मौके पर केंद्रीय सचिव ने कहा कि तेलंगाना में मिशन भागीरथ के जरिए 98.5 फीसदी मकानों को सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जानकारी दी गई है। बैठक में चिकित्सा विभाग के सचिव रिजवी व अन्य अधिकारी शामिल थे।
क्या है आयुष्मान भारत योजना…
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत सितंबर 2018 में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की घोषणा की थी और इस योजना का उद्देश्य निजी अस्पतालों में हर परिवार को पांच लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मुहैया कराना था। इस योजना के तहत देdश के 50 करोड़ लोगों को 1393 तरह की बीमारियों का इलाज किया रहा है।
यही नहीं, सीएम KCR ने उस वक्त आयुष्मान भारत से अच्छी आरोग्यश्री योजना बताई थी। उसके बाद भी केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्रियों के पत्र लिखने के बावजूद तेलंगाना सरकार ने राज्य में उक्त योजना को लागू करने को स्वीकार नहीं किया, लेकिन सीएम केसीआर ने अब इस योजना को राज्य में भी लागू करने का निर्णय लिया है।