बाबा रामदेव लगवाएंगे कोरोना की वैक्सीन, बोले- डॉक्टर भगवान के भेजे गए दूत हैं

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए है। बीते दिनों बाबा रामदेव ने एलोपैथी के इलाज पर सवाल खड़ा किया था जिससे बवाल मच गया था। वहीं अब बाबा रामदेव कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले हैं इस कारण वे चर्चा में आ गए हैं। पीएम मोदी ने 21 जून से देश के हर राज्य में 18 साल से उपर के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराने का ऐलान किया था। बाबा रामदेव ने इस बाबत सभी से कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की है और उन्होंने यह घोषणा भी की कि वे भी जल्द ही वैक्सीन लगवाएंगे।

बाबा रामदेव ने कहा कि मैं भी जल्द ही कोरोना की वैक्सीन लगवाउंगा। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि वह योग और आयुर्वेद का अभ्यास करें। योग कोरोना से होने वाली जटिलताओं से लोगों को बचाता है। यह बीमारियों के खिलाफ ढाल का काम करता है। बाबा रामदेव ने इस दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी भी संगठन के साथ हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। सभी अच्छे डॉक्टर्स भगवान के भेजे गए दूत हैं। वह इस ग्रह के लिए उपहार हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई डॉक्टरों से नहीं है और जो डॉक्टर हमारा विरोध कर रहे हैं वह किसी संस्था के जरिए नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एलोपैथी अपातकाली मामलों और सर्जरी के लिए बेहतर विकल्प है। लेकिन हम चाहते हैं कि दवाओं के लिए किसी को परेशान न किया जाए और अनावश्यक दवाओं से बचने की जरूरत है। बाबा रामदेव ने कहा कि भारत सरकार को प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर खोलना पड़ा क्योंकि ड्रग माफियाओं ने फैंसी दुकानों को खोला हुआ है। ड्रग माफिया अनावश्यक दवाईयों को महंगे दामों में बेच रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.