बंगाल में बीजेपी की महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रेखा मैती पर फिर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने बयान बदलने का बनाया दबाव
न्यूज़ डेस्क। पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस के गुंडे महिला बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्हें ना तो लोकतंत्र की मर्यादा का ख्याल और ना ही सुप्रीम कोर्ट और संविधान का डर है। हाल ही में बेखौफ टीएमसी के गुंडों ने पूर्वी मिदनापुर के पताशपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रेखा मैती पर निर्मम तरीके से हमला किया था। मैती गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। अब बीजेपी के कार्यकर्ता उनकी आर्थिक मदद करने में जुटे हैं।
This is the VP of Mohila Morcha of Pataspur , Rekha Maiti, who was beaten brutally yesterday by TMC goons.She' s under terrible physical & mental trauma . Her condition is serious. @PMOIndia @AmitShah @smritiirani @MrsGandhi @VanathiBJP @VijayaRahatkar @ pic.twitter.com/cZvLqSAccF
— Raakhi Mitra 🇮🇳 (@TheUntamedFire) June 12, 2021
बीजेपी कार्यकर्ता देवदत्त माजीv ने रेखा मैती की हमले के बाद की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “ईस्ट मिदनापुर के पताशपुर में ये रेखा मैती हैं। टीएमसी की हिंसा की पीड़िता। 2018 से इन्हें नरक भोगना पड़ रहा है। उस समय ये 6 माह गर्भवती थीं, तब इन्हें इतनी बेरहमी से पीटा गया था कि इनका मिसकैरिज हो गया था। अब ये और इनका परिवार फिर से बीजेपी का साथ देने का खामियाजा भुगत रहा है। मैं इनके परिवार की मदद करने की कोशिश में लगा हूं।” देवदत्त द्वारा शेयर चार तस्वीरों में एक तस्वीर उस अमॉउंट की भी है, जो उन्होंने रेखा मैती के परिवार के लिए दी हैं।
She is Rekha Maiti, Pataspur, EastMidnapore, VICTIM of TMC Violence
From 2018 she is going through HELL.
She was kicked so hard that she had a MISCARRIAGE when she was 6 mnth PREGNANT.
Now again she & her family paying the price for doing BJP.
I am trying to support the Family. pic.twitter.com/K2Wyk3QQgk— Devdutta Maji (President of SinghaBahini) (@MajiDevDutta) June 20, 2021
देवदत्त माजी के मुताबिक पुलिस ने रेखा के साथ अमानवीय बर्ताव किया। पुलिस ने रेखा पर आरोपियों के खिलाफ की गई मूल शिकायत को बदलने के लिए दबाव बनाया। यहां तक कि उसे मेडिकल जांच के लिए भी नहीं ले गई। रेखा के परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। वहां भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। देवदत्त माजी ने इस मामले में हिन्दुओं से मदद की अपील की है।
The Cops forced Rekha change her original complain & also didn't took her for Medical Check.
Her family took her to the Hospital & she was badly treated there.
There is an URGENT need for Global Hindu Brotherhood & Consolidation.@AmitShah @KailashOnline @JPNadda @PMOIndia pic.twitter.com/WTZpZu2R2A
— Devdutta Maji (President of SinghaBahini) (@MajiDevDutta) June 20, 2021
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद यानि 2 मई से शुरू हुई राजनीतिक हिंसा का क्रम अब तक जारी है। इसी कड़ी में गत 11 जून को पूर्व मेदिनीपुर के पताशपुर विधानसभा की बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा रेखा मैती पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और मरने वाली हालत में छोड़कर चले गए। मैती को बाद में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है।